*श्री मोहन भागवत ने शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र सम्राट विक्रमादित्य भवन का लोकार्पण किया*
उज्जैन 22 फरवरी। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत ने चिन्तामन रोड स्थित विद्या भारती मालवा के प्रशिक्षण, शैक्षणिक, अनुसंधान केन्द्र और प्रांतीय कार्यालय सम्राट विक्रमादित्य भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के भारतीय अध्यक्ष श्री डी.रामकृष्ण राव ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री पवन सिंघानिया, महन्त श्री श्यामगिरीजी महाराज, श्री अशोक सोहनी, श्री विशाल राजौरिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।