उज्जैन संध प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को सुबह तड़के 4 बजे भगवान महाकाल की भस्मारती मे शामिल हुऐ।

Listen to this article

उज्जैन। स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार सुबह 4 बजे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे सवा छह बजे तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान को स्नान करवाया और पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद हरिओम जल चढ़ाया। वे भगवान महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। भगवान का श्रृंगार उतरने के बाद संघ प्रमुख ने फिर महाकाल का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी राम गुरु, आशीष गुरु, राघव गुरु आदि ने पूजा-अर्चना करवाई। पूजा के पश्चात नंदी हॉल में मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से संघ प्रमुख का स्वागत किया गया। संघ प्रमुख भागवत ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर को लेकर भी चर्चा की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे