नगर के प्रत्येक बूथ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई ।*
*भाजपा द्वारा पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई*
राष्ट्र चिंतक एवं एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया। बूथ स्तर तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल जी का स्मरण करते हुए उनकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । नगर के सभी बुथों पर समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण निधि एकत्रित की जाएगी ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा नानाखेड़ा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही नगर के प्रत्येक बूथ पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित किये गए । पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे महान शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, वक्ता, लेखक, चिंतक, साहित्यकार और भारतीय समाज के एक बड़े समाजसेवक थे। बेहद गरीब परिवार में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संघर्षों में बीता लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी वह कभी विचलित नहीं हुए। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर भारत के पास दो दीनदयाल होते तो भारत का राजनीतिक परिदृश्य ही अलग होता। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है। सुशासन और विकास से अंत्योदय हमारा लक्ष्य l
पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है, प. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर समर्पण भाव से आज भाजपा द्वारा समर्पण निधि का अभियान चलाया हैं । स्व. ठाकरे जी द्वारा संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की थी । आजीवन सहयोग निधि को इस वर्ष समर्पण निधि कहा गया है । समर्पण निधी से पार्टी अपने पैरों पर खड़ी होती है सरकार के भरोसे नही । इसलिये इस अभियान प्रत्येक कार्यकर्ता को बुथ स्तर पर पूर्ण करना है ।
पुष्पाजंली कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि पं. दीनदयालजी उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद का दर्शन देश और समाज को दिया। दीनदयालजी से प्रेरित होकर, उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उसी तरह कार्य कर रहे हैं।
समर्पण दिवस पर आज नगर के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने प्रथम दिवस दो लाख इकत्तीस हजार रुपये समर्पण निधि समर्पित की । कार्यक्रम को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक श्री पारस जैन, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने संबोधित किया । इस अवसर पर श्री विभाष उपाध्याय, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री दिवाकर नातू, श्री सनवर पटेल, श्री रामेश्वर दुबे, श्री ओम जैन, श्री रूप पमनानी, श्री संजय अग्रवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । संचालन श्री विशाल राजोरिया ने किया । आभार मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी ने किया ।