उज्जैन देर रात तेज रफ्तार से कार बैरिकेडस तोडते हुए डाँकटर कार सहित टाटा पोजेक्ट की सीवर लाइन के लिए खोदे गये 10 फिट गड्ढे में गिरकर धायल

Listen to this article

उज्जैन। देवासरोड़ सलूजा नर्सिंग होम के सामने वाली साइड पर टाटा कंपनी द्वारा सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसी जगह कंपनी द्वारा खोदे गये 10 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में बीती रात डॉक्टर कार सहित जा गिरे। उनका माधव नगर अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. ऋषभ जैन निवासी सुदामा नगर चरक अस्पताल में पदस्थ हैं। डॉ. जैन अपनी कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 4706 लेकर तरणताल तरफ से फ्रीगंज की ओर आ रहे थे।

 

रात करीब 2 बजे वह सलूजा नर्सिंग होम की ओर बंद रोड़ पर तेज रफ्तार कार लेकर जा रहे थे तभी कार बेरीकेड्स तोड़ते हुए 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर फंस गई। पुलिस ने बताया कि डॉ. जैन को मामूली चोंटे आई हैं जिनका माधव नगर अस्पताल में मेडिकल कराया गया। हालांकि डॉक्टर ने किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

कई दिनों से बंद है सड़क

देवासरोड़ उज्जैन पब्लिक स्कूल के सामने से सलूजा नर्सिंग होम टर्न तक कई दिनों से सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत टाटा कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। कंपनी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर रोड़ के दोनों ओर बेरिकेड्स न लगाते हुए मिट्टी के ढेर लगाये हैं जिससे रात के समय वाहन चालकों को रोड़ बंद होने की जानकारी नहीं मिलती और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे