उच्चशिक्षा मंत्री पहुंचे गोवर्धन सागर के श्रमदान में शामिल होने
उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित गोवर्धन सागर पर रामादल अखाड़ा परिषद की अगुवाई में 27 जनवरी से चल रहे श्रमदान अभियान में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव भी पहुंचे। श्री यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही श्रमदान अभियान की शुरूआत की गई थी।
शनिवार को गोवर्धन सागर तट पर रामादल अखाड़ा परिषद के संत, महंत, मंडलेश्वर के धरने का सोलहवां और श्रमदान का दसवां दिन था। रामादल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डा. रामेश्वरदास, वरिष्ठ सदस्य महंत श्री भगवान दास, महंत श्री राघवेंद्र दास, महंत श्री दिग्विजयदास सहित सभी संत-महंत प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक धरना व श्रमदान स्थल पर उपस्थित रहकर श्रमदान अभियान में जुटने वाले शहर के नागरिकों को प्रोत्साहन प्रदान कर रहे है। शनिवार को उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने भी गोवर्धन सागर तट पर पहुंचकर साधु-संतो का आर्शिवाद प्राप्त किया। उच्चशिक्षा मंत्री डा. यादव ने इस अवसर पर कहा कि संतो की अगुवाई में होने वाला गोवर्धन सागर के कायाकल्प का काम अद्वितीय है। संतो की इस तरह के कामों में अगुवाई करने से पूरे समाज को बल मिला है। डा. यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले वक्त में गोवर्धन सागर उज्जैन शहर का सबसे सुंदर पर्यटनस्थल बनेगा।
गोवर्धन सागर विकास समिति की सदस्य श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्री विशाल यादव के मुताबिक शनिवार को भी गोवर्धन सागर की सफाई का काम तीव्र गति से होता रहा। बिना किसी भेद के शहर के समस्त नागरिक सागर तट पर जारी अभियान में अपनी सहभागिता निभाने पहुंच रहे है।