उज्जैन शनिवार दिनांक 5 फरवरी माध मास शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी के पर्व पर प्रेस क्लब तरणताल पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुबह 11 बजे ज्ञान बुद्धि और विवेक की देवी वीणापाणी माँ सरस्वती जी की पुजन आरती मे मुख्य अतिथि डी आई जी अनिल कुशवाह जी एडी एम संतोष टैगोर जी स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक जी महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी महाराज के द्वारा सम्पन्न हुई पुजन पडिंत श्याम पंचोली तीर्थ पुरोहित लाल धोडी वाले ने सम्पन्न कराई

Listen to this article

उज्जैन शनिवार दिनांक 5 फरवरी माध मास शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी के पर्व पर प्रेस क्लब तरणताल पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुबह 11 बजे ज्ञान बुद्धि और विवेक की देवी वीणापाणी माँ सरस्वती जी की पुजन आरती पंडित श्याम पंचोली तीर्थ पुरोहित लाल धोडी वाला ने कराई मुख्य अतिथि डी आई जी अनिल कुशवाह जी एडी एम संतोष टैगोर जी स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी महाराज ने दिप प्रचलित कर माँ सरस्वती जी को माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई। आचार्य शेखर जी महाराज ने कहा कि कर्म धरण होता है माँ सरस्वती सबको सद्बुद्धि दे पत्रकार दुनिया का वो स्वरुप है जो पाचवे स्तंभ मे खडा हे। मैं पत्रकारों के व उनके परिवार को बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं देता हूं वे सदाई विजय प्राप्त करे

प्रेस क्लब के सभी पत्रकार भाईयो ने बसंत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती जी को पुषमाला अर्पित की सभी पत्रकारों का कल्याण हो इसी प्रार्थना के साथ

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीविशाल हाड़ा सचिव उदय सिंह चंदेल उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय कोषाध्यक्ष पुष्करण दुबे रामचन्द्र गिरी शादाब अंसारी सुमेर सिंह सोलंकी भूपेन्द्र भूतड़ा निलेश खोयरे धर्मेन्द्र सिरोलिया मनोज तिलक नरेंद्र सोनी राजेन्द्र पुरोहित अशोक त्रिपाठी राजेश रावत श्याम भारतीय प्रसातं आंजना दारा खान शिवेन्द्र तिवारी हितेंद्र सिंह सेंगर मनीष पांडे अविनाश चतुर्वेदी संजय शुक्ला दुशयंत वर्मा विजय ठाकुर राहुल जैन अजय तिवारी सुदर्शन सोनी परमानंद शर्मा राजेन्द्र शर्मा जितेन्द्र ठाकुर मंगेश भुजाडे आदि ओर भी पत्रकार उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे