बुथ विस्तारक अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे प्रदेश
प्रभारी श्री पी मुरलीधर राव*
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय स्व. श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन पर्व के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित उज्जैन में भाजपा का बूथ विस्तारक महाभियान नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है । बुथ विस्तारक अभियान की समीक्षा बैठक हेतु प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव जी उज्जैन प्रवास पर रहेंगे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव 4 फ़रवरी को उज्जैन दौरे पर रहेंगे श्री मुरलीधर राव शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे स्थानीय विक्रम कीर्ति मंदिर में बूथ विस्तारक अभियान की नगर जिले कि समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे । इस बूथ विस्तारक महा अभियान की बैठक में नगर जिले के जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी , मंडल विस्तारक, बुथ विस्तारक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, एप विस्तारक मौजूद रहेंगे।