सती माताजी का मंदिर हुआ परिसर में स्थापित : पुजारी गण व श्रद्धालुओ में हर्ष
==============
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सम्मुख स्थित सती माताजी के मंदिर को आज पूर्ण शास्त्रोक्त विधि विधान से यज्ञशाला के समीप स्थापित कर दिया गया. ज्ञातव्य है कि मंदिर के आसपास विस्तारीकरण, खुदाई कार्य मे मिल रहे पुराने मंदिर क़े महत्वपूर्ण अवशेष का अध्ययन,संरक्षण
पुरातत्व अभिलेखागार & संग्रहालय संचालनालय, भोपाल म. प्र. के अनुरक्षण में किया जा रहा है। संचालनालय द्वारा बताया गया था कि पुराने मुख्य मंदिर के अन्य अवशेष आदि सती माताजी के मन्दिर के नीचे दबे होने की सम्भावनावश, सती मंदिर शीघ्र विस्थापित किया जावे. इस हेतु दि. 18/08/2021को उन्होंने पत्र क्र.1084 भी प्रेषित किया था. मंदिर में वर्तमान में सेवा कर रहे श्री चेतन पिता नारायणजी शर्मा व समीपस्थ मोहल्लावासियों, श्रद्धालुगण ने आज पूर्ण श्रद्धा से इसे नए स्थान पर स्थापित कर दिया. सभी इस बात से हर्षित हुए कि वे माताजी का पूजन -अर्चन -दर्शन परिसर में, पूर्व की तरह कर सकेंगे. श्री चेतन ने पत्र द्वारा कृतज्ञतापूर्वक नियमित सेवा हेतु मंदिर प्रशासक को अनुरोध भी किया है.