थाना नीलगंगा पुलिस ने ढाई लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित दो तस्कर पकड़े, एक मोटरसाईकिल भी बरामद
पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री अनिल सिंह कुशवाह पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को 25 ग्राम स्मैक कीमती 250000/ हजार रुपये के गिरफ्तार किया है। स्मैक की तस्करी करने वाला एक आरोपी इन्दौर मे स्मैक बेचने का काम करता है तथा दूसरा व्यक्ति रतलाम के ढोढर का निवासी है जो प्रतापगढ जिले के ग्राम कोठडी से स्मैक लाकर सप्लाय करता है।
थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिफाटक ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति जावरा तरफ स्मैक लेकर आने वाला है तथा इन्दौर निवासी दूसरे व्यक्ति को स्मैक की डिलेवरी देगा। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए हरिफाटक ब्रिज के नीचे उक्त दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति में से एक व्यक्ति दिनेश हंस है जो ढोढर रतलाम का रहने वाला है। उसके पास से 10 ग्राम स्मैक व हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल जप्त की गई है। दूसरा व्यक्ति दीपेश राजगुरु हैं जो कि इन्दौर के मरीमाता चौराहा के पास वृंदावन कालोनी का रहने वाला है तथा स्मैक बेचने का काम करता है। दीपेश राजगुरु के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि स्मैक तस्कर इन्दौर में स्मैक सप्लाय करने के लिये उज्जैन तक डिलेवरी देने आते हैं । ढोढर रतलाम निवासी आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ग्राम कोठडी जिला प्रतापगढ राजस्थान से वह स्मैक लाया था। ग्राम कोठडी में स्मैक की व्यापक तस्करी होती है। पुलिस द्वारा ग्राम कोठडी के तस्करों की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक तरुण कुरील, उ.नि. हेमलता शास्ता, उ.नि संजय यादव, प्र.आर. दिग्विजय सिंह, प्र. आर. राहुल कुशवाह, आर. अनिल पंचोली, आर. कपिल राठौर, प्र. आर. प्रवीण चौहान, आर. जितेन्द्र पाटीदार