उज्जैन आज मंगलवार दिनांक 18 को दोपहर 12 बजे शिव शंभू सन्यासी मंडल के साधु संत त्रिवेणी पहुंचे जल संसाधन द्वारा बनाए गए मिट्टी के बांध का अवलोकन किया ओर कहा हम शिप नदी मै गंदे पानी को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते

Listen to this article

मंगलवार को शिव शंभू सन्यासी मंडल के साधु संत त्रिवेणी पहुंचे, जल संसाधन द्वारा बनाए गए मिट्टी के बांध के बहने को लेकर संतों में आक्रोश, शासन से कार्रवाई की मांग, धरने पर बैठे परमहंस अवधेशपुरी ने कहा कि शिप्रा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एक बार फिर खान नदी का गंदा पानी कच्चा बांध टूटने के कारण सारा गंदा पानी शिप्रा नदी मे मिल गया है संतो की मांग है कि त्रिवेणी पर पक्का बांध बनाने पर ही स्थायी समाधान की मांग को लेकर शासन की मांग पर धरने पर बैठे गये संत परमहंस अवधेशपुरी महाराज एवं कृष्ण गिरी जी महाराज के सात कई संत मौजूद थे महानिर्वाणी आखडे से डा. अवधेशपुरी महाराज,मुकुंद पूरी महाराज,आव्हान आखडे से महन्त सेवानन्द गिरी महाराज,अग्नि आखडे से महन्त रामेश्वरनन्द महाराज,आनन्द आखडे से महन्त समुंदर गिरी महाराज,हरि ओम नाथ जी महाराज,दत्त आखडे से महन्त राजा पूरी महाराज,कृष्णा गिरी महाराज, स्वामी प्रणवानन्द जी महाराज सिद्धा आश्रम,देवपूरी महाराज,जुना आखडे से थानापति महन्त देवगिरी महाराज सहित विजय गिरी गोस्वामी,मनोज पूरी जी,मनोहर गिरी ,मोनू पाठक, सन्दीप बागड़ी,सहित अन्य सन्त दस आखड़ो के सन्त महन्त मौजूद थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे