उज्जैन भाजपा की विचारधारा छोड युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

Listen to this article

भाजपा की विचारधारा छोड़ युवा साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

उज्जैन/ देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भाजपा सरकार की कुनीतियों से नाराज होकर वर्षो से भाजपा की विचारधारा से जुड़े युवाओं ने आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी की उपस्थिति में युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि शहर कांग्रेस कार्यालय क्षीरसार पर भाई राकेश कछवाहा लक्की सहित जिले के 30 युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली जिलाध्यक्ष जोशी ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जिसमे विनोद सोलंकी, जितेंद्र यादव, गणेश मकवाना, विशाल सोलंकी, राहुल पवार, दीपक यादव, सुरेश चंदेल, महेश सोलंकी, दीपक डाबी, हेमंत मालवीय, विकास गोयल, अर्जुन चौहान, राहुल सोलंकी, राम सोलंकी, वीरेंद्र दायमा, भारत यादव, विष्णु सोलंकी, कुशल गाड़ियां, राहुल कछावा, अजय गोयल, करण सोलंकी, अभय चौहान, कैलाश सोलंकी, मांगीलाल, अभिषेक राठौर, बाबूलाल चौहान, कुंदन, कुणाल चंद्रावत आदि ने सदस्यता ली ।
इस अवसर पर लक्की ठाकुर, संचित शर्मा, विशु यादव, यशवंत चौहान, अभिजीत बैरागी, आकाश चंद्रावत, अश्विन परमार, आशीष सिसोदिया, हिमांशु शुक्ला, अर्जुन परमार, नवीन बलदिया, जुबेर खान, शादाब खान, गौतम शर्मा, कौशल गरसिया आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे