उज्जैन खाक चौक पर सैर सपाटा के दौरान हुआ ब्लास्ट बेलुन में गेस भरने वाला सिलेंडर फटा आधा दर्जन लोग धायल

Listen to this article

उज्जैन में सैर-सपाटा के आयोजन के दौरान हुआ ब्लास्ट, आधा दर्जन घाय

🔸उज्जैन में प्रति रविवार खाक चौक स्थित आयोजित होने वाले सैर सपाटा कार्यक्रम के दौरान आज सुबह करीब 6:30 बजे बलून में गैस भरने वाले सिलेंडर में एकाएक ब्लास्ट हो गया,जिसमें बच्चे-बड़े सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं

🔸घायलों की सूची में नक्श नामक 8 वर्षीय बालक को गंभीर घायल बताया जा रहा है,जिसे इंदौर रेफर किया गया है तथा अन्य का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है

🔸घटना की जानकारी मिलते ही जीवाजीगंज सीएसपी नेगी तथा बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंचा तथा बीडीएस अधिकारी ने अनुमान लगाया कि बलून में गैस भरने के लिए सिलेंडर में अलग-अलग केमिकल के माध्यम से हाइड्रोजन गैस बनाई जाती है,संभवतः गलत मिश्रण के चलते सिलेंडर फटा होगा
फिलहाल टीम ने फटे हुए सिलेंडर के अंश जप्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए सागर भेजने की बात कही है

🔸वही शहर में धारा 144 लागू है तथा इस तरह का भीड़भाड़ भरे आयोजन समझ से परे है,

🔸उज्जैन का सैर सपाटा शुरू से विवादित रहा है किसी वर्षचाकूबाजी की घटना, तो कभी महिला तथा युवतियों से छेड़खानी का मामला सामने आना और इस बार गैस सिलेंडर फटने से कईयों की जान पर बन आई,प्रशासन को चाहिए कि तत्काल स्वतंत्र निर्णय ले,राजनीतिक श्रैय की होड़ में आयोजित कार्यक्रम पर लगाम की तत्काल आवश्यकता है

🔸वही प्रशासन को चाहिए कि हादसे से सबक ले तथा हम अन्य भीड़भाड़ वाली जगह चिन्हित कर रहे हैं जहां पर भी जांच की आवश्यकता है फ्रीगंज के टावर चौपाटी पर,फ्रीगंज के श्री गंगा रेस्टोरेंट के आसपास भी सिलेंडर से बैलून भरने वाले खड़े रहते हैं यहां पर भी सिलेंडरों की समय रहते जांच की जानी चाहिए ताकि शहर में कोई अन्य अप्रिय घटना ना हो सके

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे