संत- श्रद्धा और सेवा का संगम श्री रामानंद संत आश्रम
उज्जैन। पर संत श्री श्री महाकालेश्वर श्री अभिराज दास जी त्यागी ने दिप प्रचलित कर किया श्री रामानंद फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ भगवान महाकालेश्वर की नगरी, सिंहस्थ की नगरी और श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में उज्जैन की संपूर्ण विश्व में ख्याति है। यह भूमि अनादि काल से ही कई महान संतो की तपस्थली रही है। उज्जैन नगर के धार्मिक महात्म्य और तीर्थ श्रेष्ठ होने से रामानंद संत संप्रदाय के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अभिरामदास जी महाराज ने यहां मंगलनाथ मार्ग पर श्री गुरु सांदीपनि आश्रम के सामने पुण्यधरा पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनवाने और संत आश्रम के संचालन का संकल्प लिया गया। वर्तमान में इस आश्रम में कई संत श्रीमूर्ति विराजते हैं। आप श्री गुरुदेव के सानिध्य में ही उज्जैन स्थित आश्रम में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
संतश्री का परिचय
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अभिरामदास जी त्यागी रामानंद संप्रदाय के महामंडलेश्वर है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में आप संत सेवा के लिए प्रसिद्ध है। श्री गुरुदेव विशेष रूप से रामार्चन पूजा के लिए जाने जाते है। जनसेवा और लोक कल्याण के लिए भी अनेक प्रकल्प और गौशाला आपके द्वारा पूरे भारतवर्ष मे संचालित हो रहे है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा परिवार श्री गुरुदेव का भक्त है। उनकी माता श्रीमती हीरा बेन एवं भाई पंकज मोदी निरंतर श्री गुरुदेव के आश्रम पर आते रहते हैं।
श्री गुरुदेव के सेवा प्रकल्प
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अभिराम दास जी त्यागी के सानिध्य में गाँ, संत और सनातन की सेवा के संकल्प के साथ देशभर में 14 स्थानों पर संत आश्रम का संचालन किया जाता है। ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ गरुड चट्टी, ऋषिकेश मायाकुंड, गुवार राजपिपला गुजरात, उज्जैन, राम टेकरी जिला गुना, बड़े हनुमान जी बीनागंज जिला गुना, खटकिया जिला मुना, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, श्री रंगम विचरापल्ली सरयू मूल उत्तराखंड, गुजरी मानपुर (म.प्र.) आदि स्थानों पर स्थापित आश्रम में संतों की सेवा के साथ ही गौ-शालाओं का संचालन होता है। राम टेकरी जिला गुना में विशाल प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का भी संचालन भी श्री श्री 1008 स्वामी अभिरामदास जी त्यागी के सानिध्य में हो रहा है। सेवा प्रकल्पों में इसी कड़ी में उज्जैन में भी श्री स्वामी रामानंद संत सेवा आश्रम मंगलनाथ मार्ग उज्जैन पर फिजियोथेरेपी सेंटर की स्थापना श्री गुरुदेव के आशीर्वाद व प्रेरणा से हो रही है, जिसका शुभारंभ श्री गुरुदेव के कर कमलों से किया गया। स्वामी अभिरामदास जी त्यागी की मंशा के अनुरूप श्री रामानंद फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन परमार्थिक प्रकल्प के रूप में होगा। फिजियोथेरेपी सेंटर पर कई अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। महंगे होते इलाज के दौर में गरीबों और निम्न आय वर्ग के मरीजों के लिए यह सेंटर एक बड़ी सौगात होगा। यहां डा. हिम्मत जनागल अपनी विशेषज्ञ थैरेपिस्ट की टीम के साथ सेवा प्रदान करेंगे। श्री रामानंद फिजियों थैरेपी सेंटर पर इलेक्ट्रोपैथी और एक्सरसाइज पैथी दोनों ही तरह से सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कंधे
का दर्द, गठिया, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता, कमर दर्द, गर्दन दर्द, लकवा, जोड़ो में दर्द और कड़ापन, प्लास्टर खुलने के बाद जोड़ो में कड़ापन और दर्द, ऑस्टिम आदि बीमारियों के मरीजों को इस सेंटर से लाभ होगा। आश्रम के संत श्री पवन दास जी, संत मुनिशरण दासजी, श्री देवराम दास जी, व्यास जी, सेवा प्रकल्प समिति के वरिष्ठ सदस्य एड्वोकेट अजय गिरिया, सोनू गेहलोत कथा वाचक जानी गुरू , पुष्पेंद्र शर्मा, फिजियों थैरेपी सेंटर संचालन की व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। इन गतिविधियों के अलावा उज्जैन के ग्राम पानबिहार में गोशाला की स्थापना शीघ्र हो रही है। साथ ही शीघ्र ही यहाँ मेडिकल उपकरण बैंक का भी शुभारंभ होगा।
2022-01-01