*उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही*। *थाना माधवनगर क्षेत्र निवासी एक गुंडे/बदमाश के अवैध मकान को किया जमीदोज़*। *गुंडे/बदमाश के विरुद्ध थाना माधव नगर में लगभग 18 प्रकरण दर्ज*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अवैध गतिविधियां जैसे जुआ सट्टा चलाना, शराब परिवहन व निर्माण करना, अवैध वसूली, अवैध निर्माण करने वाले गुंडे/बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* , नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में थाना माधवनगर क्षेत्र के महानंदा नगर में निवासरत एक बदमाश द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.12.2021 को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।
*गुंडे/बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड*
उक्त बदमाश के विरुद्ध थाना माधव नगर में हत्या का प्रयास मारपीट, गाली-गलौज, ग्रह अतिचार, गृह भेदन, सदोष अवरोध,शराब परिवहन, आबकारी अधिनियम, जैसी धाराओं में *कुल 18* प्रकरण दर्ज है व आरोपी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही व समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा, उ.नि. महेन्द्र मकाश्रे, उ.नि. राहुल काम्बले, उनि एस एस मंडलोई, उनि प्रेम मालविय, उ.नि. बिजेन्द्र छाबरिया सउनि आर एस वालिया , सउनि गौरीशंकर, सउनि रामलाल भुरिया, सउनि यशवंत कछवाय, प्रआर संदिप सिंह, प्र. आर. जितेन्द्र झा, प्रआर ललित, प्रआर भरत परमार, प्र. आर मनोज चावडा, आर विक्रम, आर. पंकज, आर धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, आर. अमर, आर. सराहनीय भूमिका रही।