उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में निशुल्क तिलक प्रसाद वितरण व मौली हेतु काउन्टर प्रारंभ किया गया है।

Listen to this article

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रांगण में निशुल्क तिलक, प्रसाद वितरण व मौली हेतु  काउन्‍टर  प्रारंभ किया गया

उज्जैन 29 दिसम्‍बर 2021। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में निर्गम रैम्‍प पर वर्षों से संचालित हो रहे निःशुल्क तिलक, प्रसाद वितरण व मौली काउन्‍टर को पुन: प्रारंभ किया गया है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के परिसर में श्री सिद्धी विनायक मंदिर के पीछे बड के पेड के नीचे आसपास स्‍टील की बैरिकेटिंग कर वहाँ मंदिर कर्मचारी को तिलक लगाने व नि:शुल्‍क प्रसाद वितरण हेतु ड्यूटी लगायी गयी है।
मंदिर परिसर में तिलक प्रसाद की व्‍यवस्‍था होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, साथ ही वहॉ कार्यरत कर्मचारी श्रद्धालुओं को निःशुल्क तिलक लगाने प्रसाद वितरित करने के साथ-साथ हाथ पर मौली (कलावा) भी बांधेंगे
श्री धाकड ने कहा कि, पत्रकार बंधु जनसंपर्क अधिकारी के माध्‍यम से समाचार की पुष्टि करके ही समाचार बनायें जिससे भ्रामक समाचारों से बचा जा सके।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे