उज्जैन कैथोलिक चर्च पर 25 दिसम्बर को रात 12 बजे प्रभु ईसा का जन्म समस्त संसार के लोगो को एक सुत्र में पिरोता है। उन्हें भाईचारे मानवता और प्रेम का संदेश देता है। हम प्रभु के जन्म को खुशी ओर शुभ का रुप मानते हैं धर्माध्यक्ष डॉ सबेरिस्टयन वडक्केल

Listen to this article

‘प्रभु ईसा का जन्म एक ऐसी अद्भुत, ऐतिहासिक घटना है, जिसे समस्त विश्व क्रिसमस के रूप में हर्षोल्लास, उत्साह, उमंग, प्रेम, सद्भाव और अपनेपन के साथ मनाता है, धर्माध्यक्ष डॉ सबेस्टियन वडक्केल जी ने यह जानकारी कैथोलिक चर्च देवास रोड स्थित पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिया को बताई की क्रिसमस के अवसर पर कैथलिक चर्च के प्रांगण में आयोजित क्रिसमस सम्मेलन के अपने परंपरागत संदेश में प्रभु ईसा के जन्म के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा।
क्रिसमस के पर्व पर को संबोधित करते हुए धर्माध्यक्ष डॉ सबेस्टीयन वडक्केल जी ने समस्त शहरवासियों को प्रभु ईसा के जन्म की बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा का जन्म समस्त संसार के लोगों को एक सूत्र में पिरोता, उन्हें भाईचारे, मानवता और प्रेम का संदेश देता है। प्रभु ईसा का जन्म मानवों की मुक्ति के लिए हुआ, उन्हें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए हुआ और प्रभु ईसा ने बालक के रूप में अवतरण द्वारा हम सबको धर्म, जाति, लिंग के भेदभाव के बिना और भूगौलिक सीमाओं से परे एक बड़े से परिवार के रूप में जोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि वैश्विक परिवार का यही मूलमंत्र ईसाइयों के दृष्टिकोण से मानवजाति की परिभाषा का आधार हैं और प्रेम इसकी शक्ति है। बालक ईसा के द्वारा ईश्वर ने वह एकता प्रदान की है जिसे हमें भाई बहन के रूप में प्राप्त करने की इच्छा होनी चाहिए, धर्माध्यक्ष ने कहा ‘ईश्वर ने अपने पुत्र को प्रदान कर एकता प्रदान की है, एक ऐसा वैश्विक समुदाय जो प्रेम पर आधारित हो’, जहाँ हम विभिन्न लोगों से मिलें और उनके लिए समर्पित होकर कार्य करें चाहे उनका हमसे कोई निकट संबंध हो या ना हो । परिपूर्ण प्रेम से परिपूर्ण जीवन (योहन 10:10 )
धर्माध्यक्ष जी ने विशेष रूप से बच्चों के लिए प्रार्थना की कि बालक ईसा बच्चों के निश्छल हृदयों के समान हमारे हृदयों को भी शुद्ध बनाए ताकि हम पीड़ितों, गरीबों, रोगियों की सेवा करें। बालक ईसा हमें सिखाते हैं कि कष्ट और दुष्टता निर्णायक नहीं होते। चरनी में लेटें बालक ईसा सब लोगों को आशा, प्रेम, शांति, क्षमा कर पाने की क्षमता, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे