– पांच सूत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा व बेरोजगारी मिटाओ अभियान की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अध्यक्ष राजीव सिंह चौधरी ने मिडिया को दी
अखिल भारतीय परिवार पार्टी देश मे जनता को जागरुक करने और उनके जीवन के स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक राजनैतिक क्रांति का रूप ले चुकी है,इस राजनैतिक क्रांति के द्वारा देश के सभी राज्यो में पांच सूत्रीय कार्यक्रम, राजनीतिक सुधार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, किसानों का सशक्तिकरण, व्यापार वाणिज्य और कर नीति में सुधार एवं सशस्त्र बल के लिए बेहतर नीतियाँ लागू की जायेंगी। इसकी पहली आधारशिला बेरोजगारी मिटाओ अभियान के अंतर्गत 13 नवम्बर 2021 को रख दी गयी, जब माननीय प्रधानमंत्री के आवास के सामने उनका ही पुतला दहन करके सरकार को चेताया कि अपने वादे के अनुसार 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष दो या कुर्सी छोड़ दो।।
इस मे उपस्थित आयोजन पार्टी के संस्थापक श्री शाहनवाज चौधरी भारतीय व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिंह कुशवाह भारतीय जी के नेतृत्व में किया गया, साथ ही राष्टीय व प्रदेश स्तर के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।कृष्णेन्दू चटर्जी भारतीय(मुख्य महासचिव), श्री प्रियंक बाठिया भारतीय(राष्टीय प्रवक्ता व मध्य प्रदेश प्रभारी),, इस्लाम मोहम्मद भारतीय (उत्तर प्रदेश प्रभारी)डॉ. विजय तोमर भारतीय(प्रदेश अध्यक्ष)
श्रीमती भारती माधव भारतीय (उज्जैन लोकसभा प्रभारी) मौजूद रहे।
2021-12-16