उज्जैन उजड़खेडा़ स्थित साकेत धाम रघुनाथ मदिंर के सामने बनी टापरी में 5-6 नई उम्र के लड़कों की टोली हथियार बंद होकर उजड़ खेडा टोल प्लाजा पर डकैती करने की योजना बना रहै थे

Listen to this article

डकेती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार आरोपीयो से तलवार चाकु, सरिया, हाकी, मिर्च पाउडर बरामद।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उज्जैन शहर में लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे थाना महाकाल पुलिस द्वारा उजरखेड़ा क्षेत्र से पांच बदमाशो को डकेती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना संक्षिप्त विवरण थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उजडखेडा में साकेत धाम रघुनाथ मंदिर के सामने बनी टापरी में 5-6 नई उम्र के लडंको की टोली हथियार बंद होकर उजडखेडा टोल प्लाजा पर डकैती करने की योजना बना रहें है। सूचना पर महाकाल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पांच व्यक्ति मय हथियार के मिले जो बड़नगर रोड़ बायपास स्थित टोल प्लाजा पर डकेती डालने की बातचीत कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तो जिसमे नम्बर एक आरोपी के कब्जे से एक धारदार तलवार दुसरे नम्बर के आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकु, तीसरे से एक लोहे का सरिया, चोथे से एक लोहे का धारदार चाकु, पांचवे व्यक्ति से एक लकड़ी की हाकी जप्त की गई एवं मौके पर घटना स्थल टापरी से मिर्च पावडर की दो पुडिया तथा देशी शराब प्लेन के अध भरे 02 क्वार्टर व तीन खाली क्वार्टर, दो पानी की खाली बाटल, 02 बीडी, 2 पुडीया चने की, माचिस की डिब्बी 01 को जप्त को जप्त किये गये। आरोपीगणओ के विरूद्ध अपराध क्र.858/21 धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्मस एक्ट का पंजीबद्द किया गया है। आरोपीगणो से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है एवं आरोपीगणो का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

• गिरफ्तार आरोपीयो की संख्या 05 

सराहनीय भुमिका निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि जयंत डामोर, उनि बल्लू मण्डलोई प्रआर.1651 मनीष यादव, आर.1612 हरेन्द्र, आर. 67 पकंज, आर.334 बलवान, आर 401 कुलदीप, आर.1641 अलोक शर्मा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे