उज्जैन मृतक के ममेरे भाई ने ही रस्सी से गला धोट कर की थी हत्या पुलिस द्वारा मात्र 48 धंटे मे अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपी से मोबाइल ओर अन्य सामान जप्त

Listen to this article

थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा।
मृतक के ममेरे भाई ने ही रस्सी से गला घोट कर की हत्या ।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपी से मोबाइल व अन्य सामान जप्त।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गम्भीर अपराध की पतारसी एवं खुलासा हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे है, उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* व नगर पुलिस अधिक्षक पुलिस *श्री अरविंदसिंह तोमर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेंद्र भास्कर* ,सायबर सेल प्रभारी *श्री प्रतीक यादव* एवं पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के अंतराल मे आरोपी को गिरफ्तार करने व संदिग्ध मर्डर का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना चिमनगंजमंडी पर दिनांक 10.12.2021 को मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में घर के बाथरूम में टंकी के नीचे छिपाने के आशय से रख दिया है ,इस सूचना पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में
मृतक की संक्षेप पोस्टमार्टम रिपोर्ट कार्रवाही की गई,जिसमें हत्या की आशंका व्यक्त की गई। जिस पर से जांच में आये तथ्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुदध *अपराध क्रमांक 1153/2021 धारा 302, 201, 450, 380 भादवि* का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल के निरीक्षण पर पाया गया था कि मृतक व आरोपी घनिष्ठ व्यक्ति हैं ।आरोपी व मृतक के मध्य घटना के समय विवाद, मारपीट हुई है। जिससे घर का सामान फैला हुआ है। करीबी रिश्तेदार का घर में आने जाने के साक्ष्य मिले जिसके आधार पर मृतक के मामा के लड़के को संदेही मानकर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार की।
इस प्रकार प्रकरण में 48 घंटे के अंदर आरोपी (ममेरा भाई) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*हत्या का कारण*:- आरोपी ने बताया कि वह मृतक की सभी बातें उसके पिता को निंदा (चुगली) करके बता देता था, इसी कारण मृतक उसको व उसके परिवार को आये दिन गाली गलौच कर अपमानित करता था व धमकी देता था। इसी कारण उसने मौका पाकर दिनांक 06.12.2021 को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी व शव को बाथरूम की पानी की टंकी के नीचे छिपाकर तथा घर से कुछ सामान लेकर घर को बाहर से ताला लगाकर भाग गया ।
*जप्त माल मश्रुका*
1. मृतक का मोबाईल फोन।
2. घर में लगाये ताले की चाबी।
*सराहनीय कार्य* :-
निरीक्षक जितेन्द्र भास्कर, उनि विकास देवडा, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, उनि बबलेश कुमार, प्र आर 1110 दिनेश बैस, प्र आर 1237 आशुतोष नागर, प्र आर रानी कौशिक, आर 1448 श्यामबरण गुर्जर, आर 1129 शैलेष योगी, आर 368 जगदीश गहलोत, सैनिक चंदन सिंह, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्र आर 857 राजपाल सिंह चंदेल

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे