वर्तमान में की पूर्णत कक्षाएं आँनलाईन ली गई जो नेटवर्क एवं अन्य समस्याओं के तहत कई विधार्थी पूर्ण रूप से भाग नहीं ले पाए है। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मे आँनलाईन ओपन के माध्यम से परीक्षाओं का आयोजन किया जाए यह मांग की है विधार्थीयो ने

Listen to this article

आपको ज्ञात है कि भारत में पिछले 2 सालों से कोविड-19 के कारण जो त्रासदी हुई है। वह भयंकर रूप से हमारे सामने है इसी तरीके से तीसरी लहर का आने का संकट आता दिख रहा है, ऐसी स्थिति में सभी परीक्षाएं (2021-22) ऑफलाईन कराने का निर्णय बेहद ही चिंताजनक है यदि यह परीक्षाएं ऑफलाईन होती है लाखों छात्र संक्रमित हो जाएंगे, मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाईन ही है कि उक्त संकट को देखते हुए भीड़-भाड़ इकट्ठा ना करना, मास्क सैनिटाईजर जैस सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना लेकिन देखने में आता है कि मध्यप्रदेश के कई सारे कॉलेजों में इस तरह की गाइडलाईन फॉलो नहीं हो पाती है ऐसी स्थिति में यह एक संकट पैदा कर सकता है।

01. ऑमिक्रॉन वायरस के बढ़ते केस, विद्यार्थियों तथा उनके परिजन के लिए चिंता का विषय है। यूआईटी पहले ही कोरोना वायरस के कारणवश अपने एक महत्वपूर्ण सदस्य को खो चुका

है। प्रदेश में ऑमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

02. समस्त आई.आई.टी.एस. और एन.आई.टी.एस. ने विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ ऑनलाईन मोड

में ही आयोजित करने का निर्णय लिया है।

03. अधिकांश विद्यार्थी कोरोनाकाल के कारणवश अपने-अपने घरों पर हैं। तत्काल वापस अपने एवं रूकने की व्यवस्था करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

04. तत्काल ऑफलाईन परीक्षा के लिए रहवास से उज्जैन केन्द्र आना एवं अन्य व्यवस्थाओं का सोचना उनके लिए मानसिक तनाव पैदा कर सकता है।

05 वर्तमान सेमेस्टर की पूर्णत कक्षाएं ऑनलाईन ली गई हैं जो नेटवर्क एवं अन्य समस्याओं के तहत कई विद्यार्थी पूर्ण रूप से भाग नहीं ले पाए हैं।

उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष में ऑनलाईन ओपन माध्यम से परीक्षाओं का आयोजन किया जाए ताकि विद्याथी अपने निवास स्तर से परीक्षाओं में उपस्थित हो सके एवं अगले सेमेस्टर में ऑफलाईन माध्यम में कक्षाओं के लिए पूर्णरूप से तैयार हो सके। ये कई विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण समय है और हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन / ऑपनबुक माध्यम में परीक्षाएँ कराने पर विचार किया जाए।

पूर्व की तरह जिस प्रकार कोरोना वायरस को देखते हुए। ऑपनबुक परीक्षा संचालित करवाई गई थी उसी प्रकार ओमिक्रान वायरस को देखते हुए इस वर्ष भी विक्रम विश्वविद्यालय से संचालित सभी विषयों की ऑपनबुक परीक्षा करवाई जाए जिससे समस्त छात्रों को इस वायरस के फैलने से बचाया जा सके। समस्त छात्र विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे