कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के रुद्र सागर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया
समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
उज्जैन 04 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आज त्रिवेणी-चारधाम रोड ,रूद्रसागर सरफेस पार्किंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी अधिकारि , पीडीएमसी के तकनीकी अधिकारि ,वॉपकॉस अमृत मिशन के तकनीकि अधिकारि तथा टाटा प्रोजेक्ट्स लिमि , अमृत मिशन के प्रतिनिधियों के साथ थे
स्थल निरीक्षण के दौरान निम्नानुसार निर्देश दिये गये-
1 त्रिवेणी से चारधाम तक मार्ग 24 मीटर चौड़ीकरण की योजना की समीक्षा की साथ ही निर्देश दिये कि सरफेस पार्किंग से मृदा में आने के लिए सुरक्षित पैदल मार्ग सुनिश्चित करें। साथ चारधाम मार्ग पर कैरेज वे में आपातकालीन स्थिति में वाहनेां के सुगम आवागमन की योजना सुनिश्चित की जाये एवं सरफेस पार्किंग में अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
2 रूद्रसागर के चारों ओर अमृत परियोजना में चल रहे सीवरेज नेटवर्क की समीक्षा की तथा साथ ही निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गंदा पानी रूद्रसागर में मिलने न पाए।
2 टाटा की टीम को निर्देश दिये की सीवरेज का कार्य समय पर पूर्ण किया जाये ताकि महाकाल परिसर विस्तार योजना के क्रियान्वयन में कोई विलम्ब न हो।
4 स्मार्ट सिटी के तहत बेगमबाग मार्ग पर चल रहे कार्यों का स्थल पर निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि कार्य समय पर पूरे किये जायें। साथ ही बेगमबाग रोड के समीप भूमिगत पार्किंग के कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिये कि प्लानिंग में इस तरह बदलाव किये जाये कि आगंतुक अपने वाहन पार्क कर बेगमबाग रोड का उपयोग करते हुये महाकाल कोरिडोर होते हुये वी फेसिलिटी सेंटर -2 के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करें।
5. मंदिर के चारों ओर के क्षेत्र में वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग की योजना की पुनः समीक्षा कर रिपोर्ट दें।
6 . मंदिर में प्रवेश एवं निर्गम के लिये विभिन्न मार्गोंं से सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता स्मार्ट सिटी की अन्य अधिकारीगण मौजूद थे