हस्त शिल्प मेला है उज्जैन की शान -मंत्री डॉ.यादव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ किया
उज्जैन एक दिसम्बर। बुधवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कालिदास अकादमी परिसर में जिला पंचायत द्वारा आयोजित 10 दिवसीय हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, उपाध्यक्ष श्री मदनलाल चौहान, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, सहायक संचालक हाथ करघा श्री शब्बीर अंसारी, श्री अजय भालसे, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्रीमती कीर्ति मिश्रा अन्य गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद थे।
मंत्री डॉ.यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात उन्हें जिला पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शुभारम्भ के पश्चात मंत्री डॉ.यादव मेले में लगाई गई विभिन्न स्टालों पर पहुंच कर शिल्पियों से मिले तथा उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेला आज से प्रारम्भ हो रहा है। हस्त शिल्प मेला उज्जैन की शान है। वर्तमान में कोविड के नये वेरियेंट को ध्यान में रखते हुए हम सबको अत्यन्त सावधानी बरतना है। शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का सभी अनिवार्यत: पालन करें। बाहर जाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।
मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हस्त शिल्प मेले में विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पी आये हैं तथा उन्होंने अपने उत्पादों की स्टाल लगाई है। कलाकारों की कला को हम सभी को प्रोत्साहन देना चाहिये। मंत्री डॉ.यादव ने मेले में लगाई गई विभिन्न स्टाल्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेले के शुभारम्भ पर आमजन को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि हस्त शिल्प मेले में टीकाकरण के लिये भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा काउंटर लगाया गया है। कोविड नियमों का पालन करते हुए थर्मल गन की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आये हस्त शिल्पियों में से जिन्होंने कोविशिल्ड और कोवेक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें साथ ही आमजन के लिये भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बुधवार को मेले में लगभग आठ लोगों द्वारा टीके लगवाये गये हैं। टीकाकरण के प्रति लोग काफी सजग हैं।