उज्जैन ,स्वच्छता अभियान में पांचवे पायदान पर आने पर नगर निगम उज्जैन द्वारा ग्रांट होटल में कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन फीडबैक में नंबर -1 आया।
आयुक्त अंशुल गुप्ता ने अभियान से जुड़े अधिकारी कर्मचारीयो सफाईकर्मीयो का आभार प्रकट किय
पूर्व उज्जैन निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल का भी जिक्र किया आयुक्त ने
मंत्री डॉ मोहन यादव ,,सभापति सोनू गहलोत ,,एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह,, अपर आयुक्त मनोज पाठक ,,कविवर दिनेश दिग्गज ,उपायुक्त कल्याणी पांडे मौजूद,,
शिप्रा साफ तो उज्जैन नंबर
सभापति सोनू गेहलोत ने कहा उज्जैन की मोक्षदायिनी शिप्रा नदी जिस दिन स्वच्छ हो जाएगी,,,,उस दिन उज्जैन को नंबर -1 आने से कोई नही रोक सकता
जिस दिन उज्जैन के सात सागर स्वच्छ होंगे,, उस दिन उज्जैन असली रुप मे नंबर -1 होगा
सोनू गेहलोत ने कहा,,,हमारे सफाईकर्मियों ने न सिर्फ सफाई की,,बल्कि कोरोना काल मे ,,,,कई ऐसे मृत लोगो का अंतिम संस्कार किया जिनका कोई नही था,,या परिजन डर पास नही गए,,,
सफाईकर्मीयो के लिए जब भी इतिहास बनाया जाएगा ,,,इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।।
शिप्रा साफ तो उज्जैन नंबर
सभापति सोनू गेहलोत ने कहा उज्जैन की मोक्षदायिनी शिप्रा नदी जिस दिन स्वच्छ हो जाएगी,,,,उस दिन उज्जैन को नंबर -1 आने से कोई नही रोक सकता
जिस दिन उज्जैन के सात सागर स्वच्छ होंगे,, उस दिन उज्जैन असली रुप मे नंबर -1 होगा
सोनू गेहलोत ने कहा,,,हमारे सफाईकर्मियों ने न सिर्फ सफाई की,,बल्कि कोरोना काल मे ,,,,कई ऐसे मृत लोगो का अंतिम संस्कार किया जिनका कोई नही था,,या परिजन डर पास नही गए,,,
सफाईकर्मीयो के लिए जब भी इतिहास बनाया जाएगा ,,,इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।।
कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रकट किया अपर आयुक्त मनोज पाठक ने
पूर्व महापौर मीना जूनवाल ने स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में कहा
कलेक्टर आशीष सिंह ग्रांट होटल के कार्यक्रम में आज आते तो अच्छा लगता,,,उनकी कमी बहुत खल रही है
हो सकता है हम उज्जैन को नंबर -1 लाएंगे तभी वो कार्यक्रम में आएंगे
मुझे लग रहा था कि कलेक्टर सा आएंगे सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा,,,,,महफ़िल लूट ली,,,,स्वच्छता अभियान में छुटे हंसी के फव्वारे
मंत्री डॉ मोहन यादव ने भी लगाए ठहाके
दरअसल सांसद अनिल फिरोजिया बोले की
में सुन रहा था,,फलां आयुक्त ने किया वो किया,,,,,अरे कुछ नही किया,,,वो उज्जैन को ट्रेनिग सेंटर समझ कर रहे
उज्जैन से सिख कर गए,,ओर इन्दोर को नंबर -1 बना दिया
सांसद ने मंच से की नाराजगी जाहिर ,,की उज्जैन प्रथम नही आया,,
नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को सांसद ने कहा कि ,,टाटा के कान पकड़ो ज़रा,,,, उसकी वजह से हम फर्स्ट नही आये
प्रधानमंत्री मोदी सफाईकर्मियों के पांव पखार सकते है तो हम क्यो नहीं,,, में चाहता हु की इनके पाँव पखारु, मेरे पिताजी विधायक थे,,वे नाले में उतर कर सफाई करते थे,,बगीचे की देखरेख स्वयं करते थे,