उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा विश्व यातायात दिवस पर किया गया अवंतिका अस्पताल द्वारा दी गई एम्बुलेंस का शुभारंभ शहर के सभी आँटोचालको को दी गई सहायता करने की समझाईस

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा विश्व यातायात दिवस पर किया गया अवंतिका अस्पताल द्वारा दी गई एंबुलेंस का शुभारम्भ* ! *शहर के सभी ऑटोचालकों को दी गई विकट परिस्थितियों में आमजन की सहायता करने की समझाईश व ऑटो पर बैनर लगा कर किया गया यातायत नियम का प्रचार प्रसार*।* *उत्साहवर्धन हेतु मदद करने वाले को दिया जावेगा सम्मान व चिन्हित चालकों को वितरित किए गए हेलमेट

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविंद्र वर्मा* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) *श्री एच.एन बाथम* के नेतृत्व में व सभी वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में विश्व यातायात दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, थाना प्रभारीगण, व ऑटो चालक, एन.सी.सी कैडेट्स समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे सभी को यातायात नियमों के संबंध में समझाइश दी गई व गुड सेमीरिटर्न (नेक आदमी) जो विकट परिस्थिति में यदि कोई यात्री बीमार/घायल हो गया है या किसी अन्य परिस्थिति में परेशान हो रहा है तो उसे हॉस्पिटल या उसके उचित स्थान पर पहुंचाने में मदद करेगा तो उसका सम्मान किया जाएगा। बाद सभी उपस्थित पुलिस बल, ऑटो चालकों, एंबुलेंस चालकों, एनसीसी कैडेट्स द्वारा यातायात नियमों से संबंधित बैनर लगाकर पूरे शहर में मुख्य मार्गो से होते हुए प्रचार प्रसार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवंतिका अस्पताल द्वारा दी गई एंबुलेंस शुभारम्भ भी किया गया व चिन्हित किए गए चालकों को हेलमेट देकर उनका सम्मान करते हुए बताया सभी आज से संकल्प लें कि यातायात नियमों का पूर्णतः का पालन करेंगे व अन्य आमजन को भी जागरूक करेंगे। *उज्जैन पुलिस की अपील
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सभी एंबुलेंस चालकों और ऑटो चालकों से अपील करते हुए बताया कि समय पर रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है तो उसकी जान बच सकती घायल व्यक्ति की मदद हेतु आगे बढ़े व यातायात नियमों का पालन करें*।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे