*मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस महानिरीक्षक की वीसी 8 नवम्बर को*
उज्जैन 06 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार 8 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से राज्य के कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत प्रकरणों के निराकरण, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन, बुवाई के लिये खाद-बीज की उपलब्धता, चयनित जिलों में प्रारम्भ किये गये नवाचार, बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण, सीएम राइज स्कूल का प्रस्तुतीकरण, कोविड टीकाकरण अन्तर्गत द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही आदि की समीक्षा की जायेगी।