*स्थापना दिवस मना, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, प्रभारी मंत्री ने संकल्प दिलाया*
उज्जैन एक नवम्बर। प्रदेश का स्थापना दिवस आज प्रात: 10.30 बजे कालिदास अकादमी परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर एवं योजना आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जन-समुदाय को प्रदेश के विकास एवं बिना भेदभाव के समग्र विकास का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री मुरली मोरवाल, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री सतीश मालवीय, श्री जगदीश अग्रवाल, श्रीमती मीना जोनवाल, श्री रूप पमनानी, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता मौजूद थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्थान की बालिकाओं द्वारा शिव रूद्राष्टक नृत्य एवं देशभक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। झोकर की कबीर भजन मण्डली दिनेश कुमार धौलपुरिया एवं साथियों द्वारा ‘जरा हल्के गाड़ी हाकों’ भजन प्रस्तुत किया गया। शासकीय कला पथक दल द्वारा आत्मनिर्भर मप्र पर आधारित गीत एवं मप्र गान की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी द्वारा किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन प्रस्तुत करने वाले सभी दलों को 11-11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
*स्थानीय कलाकारों को प्रतिदिन एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा, 15 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा कालिदास समारोह, कालिदास समारोह के लिये स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न*
उज्जैन एक नवम्बर। पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा है कि कालिदास समारोह सात दिवसीय मनाया जायेगा। इस समारोह में स्थानीय कलाकारों को प्रतिदिन एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय समिति के सुझाव के अनुरूप मंगल कलश यात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिये आश्वासन दिया। संस्कृति मंत्री ने कहा है कि संस्कृत विश्व की समस्त भाषाओं की जननी है, इसलिये संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देते हुए आने वाले वर्षों में काम करेंगे। उन्होंने कालिदास समारोह को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ने की बात भी कही।
संस्कृति मंत्री ने यह बात आज कालिदास अकादमी में कालिदास समारोह के लिये गठित की गई स्थानीय समिति की बैठक में सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अखिलेश पाण्डेय, श्री विवेक जोशी, कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ.संतोष पण्ड्या मौजूद थे।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन शहर में अनेक सांस्कृतिक दल सक्रिय हैं, जो अच्छा वातावरण निर्मित करने में योगदान दे रहे हैं। यहां पर वर्षभर सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं। कालिदास समारोह में स्थानीय कलाकारों को मौका मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि कालिदास समारोह पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित हो, यह शासन की मंशा है।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि कालिदास समारोह से आम जनता को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिये। वर्षों से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से आम आदमी जुड़े, इसके लिये नवाचार किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सांस्कृतिक आयोजनों के लिये अत्यधिक गंभीर हैं। उज्जैन का कालिदास समारोह अपनी गरिमा के अनुकूल आयोजित हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक का संचालन प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया एवं बैठक में स्थानीय समिति के गणमान्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक डॉ.योगेश्वरी फिरोजिया ने प्रकट किया।