*आज दिनांक 27/10/2021राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन महिदपुर तहसील के तीन गाँव मे किया गया शेरपुर , बालोदा, अरनिया आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों मे पर किया गया । विधिक सेवा सेवा की जानकारी दी गयी, शासन की योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाये, बच्चों को गुड़ टच बेड टच व महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गयी इस अवसर अरनिया के प्रधानाचार्य सुरेश जी जयसवाल , कौशल्या पूरे मैडम , पूजा जी आंगनवाड़ी कायकर्ता प्रधान अध्यापिका दीपिका शर्मा, स्वाति गुप्ता , बालोदा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानकुंवर जी शर्मा भूपेश शर्मा व समस्त गाँव के ग्रामीण जन उपस्थित थे plv रचना शर्मा जिला विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और मुख्य रूप से उक्त क्षेत्र वासियो की गाँव मे सड़क से जुड़ी समस्या को बताया गया ।
2021-10-28