आगामी त्यौहार व भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर उज्जैन पुलिस सक्रीय*। *शहर में शांति सुरक्षा बनाये रखने हेतु पुलिस/प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च*

Listen to this article

*आगामी त्यौहार व भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर उज्जैन पुलिस सक्रीय*।
*शहर में शांति सुरक्षा बनाये रखने हेतु पुलिस/प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च*।

आगामी पर्व व भारत पाकिस्तान मैच के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन (प्रभारी) *डॉ रविन्द्र वर्मा* के मार्गदर्शन में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च व प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईनस एवं प्रोटोकॉल का पालन करने हुए त्यौहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गई।
आगामी त्यौहार, करवा चौथ पर्व व हिंदुस्तान पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये शांतिपूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 24-10-21 को फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रो से निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेंद्र सिंह*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *श्री आकाश भूरिया*, शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारीगण मय बल व पुलिस लाईन के विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।
शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च प्रारम्भ होकर मुख्य रुप से उज्जैन शहर के थाना क्षेत्र महाकाल व जीवाजीगंज के संवेदनशील क्षेत्र जैसे नलीयाबाखल, बैगमबाग, तोपखाना,गुदड़ी,पटनी बाजार, छत्री चौक,कमली मार्ग,केडी गेट,खजुर वाली मस्जिद, निकास चौराहा, बिमा चौराहा से गुजरा प्रत्येक संवेदनशील इलाके में सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने वाहन से उतरकर सदर की गलियों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखे। साथ ही पुलिस /प्रशासन उज्जैन द्वारा आगामी त्यौहारो में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए *आम जनता से अपील की गई है कि शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करें साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आदि) पर भ्रामक प्रचार करने एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी*।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे