डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई
उज्जैन 22 अक्टूबर । एम पी बटालियन माधव कालेज उज्जैन में आज डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला को सीनियर कैडेट कर्नल शर्मा,डा.एस.के.अखण्ड जिला मलेरिया अधिकारी उज्जैन ,डा.रश्मी दुबे जिला मलेरिया अधिकारी देवास, प्रशांत तिवारी खण्ड प्रभारी मलेरिया निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया । इंटरएक्टिव सेशन में कैडेट्स ने काफी उत्साह दिखाते हुए प्रश्न भी पूछे और डेंगू के विषय में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
आगामी दो दिनों में उज्जैन शहरी क्षेत्र के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एन सी सी कैडेट्स द्वारा लार्वा सर्वे किया जाएगा। और जिला मलेरिया विभाग के माध्यम से लार्वा विनाष्टीकरण एवम छिड़काव की गतिविधि की जावेगी।
उक्त डेंगू प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लगभग 200 कैडेट्स और प्रशिक्षकों द्वारा भाग लिया गया।
*24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस*
उज्जैन 22 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। पोलियो को कभी एक अत्यंत सामान्य संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता था, जिसने दुनियाभर में लाखों बच्चों को बाधित किया था। वर्ष 2014 में हमारे देश को पोलियोमुक्त देश का दर्जा डब्ल्यु.एच.ओ. द्वारा दिया गया। हमारे देश में वर्ष 1996 से पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है, तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। देश के दूर-दराज पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी दो बूंद जिन्दगी की पिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 203 राष्ट्रों को पोलियोमुक्त कराने का एकमात्र शस्त्र दो बूंद पोलियो की है।