श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल हरिद्वार उत्तराखंड वेदिक सनातन भारतीय संस्कृति संस्थान की बैठक मे जानकारी दी

Listen to this article

कल बुधवार , 20-10-21 को श्री पंचायती अखाड़ा महीनर्वाणी कनखल हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की एक बैठक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान देवेन्द्र सिंह शास्त्री जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अखाड़ा परिषद के सभी पदों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ नए अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष की धोषणा कर दी गई है अखाड़ा परिषद के पुर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जी की मोत के के बाद की धोषणा में महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव मंहत रविन्द्र पुरी को नया अध्यक्ष ओर निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष मंहत राजेन्द्र दास को महामंत्री बनाया गया है। सन्यासी महानिर्वाणी अखाड़ा उदासीन ओर निर्मल अखाड़े सहित सात अखाड़ो की महानिर्वाणी अखाड़ा परिसर में अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शास्त्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक इसमें अन्य अखाड़े के पदाधिकारी इस प्रकार है।

अध्यक्ष उपाध्यक्ष,

श्री मंहत रविन्द्र पुरी जी
श्री मंहत दामोदर दास जी
महामन्त्री कोषाध्यक्ष श्री मंहत रजिन्द्र दास जी श्री मंहत जसविन्द्र सिंह शाब्दी
मन्त्री -श्री मंहत राम किशोर दास जी प्रवक्ता – श्री मंहत गौरी शंकर दास जी
संरक्षक श्री मंहत धर्मदास जी संरक्षक – श्री मंहत महेश्वर जी

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे