उज्जैन संजा उत्सव में दितीय स्थान कलाकृति में कुमारी रचना शर्मा कालूहेड़ा को मालवा सम्मान प्रदान किया गया

Listen to this article

मालवी लोक कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र उज्जैन इसमें संजा उत्सव विगत 7 दिवस से यह उत्सव चल रहा था जिसमें इस उत्सव का समापन कालिदास अकादमी की अध्यक्षता में मध्य भारत क्षेत्र संस्कार भारती प्रमुख शिल्पा जोशी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडे इस वर्ष लोक उत्सव पित्र पुरुष गुलाब सिंह यादव को समर्पित किया स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष डॉ शिव चौरसिया ने दिया उत्सव की परिकल्पना को दर्शकों के सामने रखा सागर डॉक्टर चौरसिया प्रति प्रतीक अल्फा लोक कला सम्मान प्रदान किया गया साथ ही 2021 प्रति कल्पा शिखर सम्मान मालवा लोक कलाकार कृष्णा वर्मा, को प्रदान किया साथी कलाकृति में द्वितीय स्थान उज्जैन जिले से कुमारी रचना शर्मा कालूहेड़ा को मालवा का सम्मान प्रदान किया गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे