प्रार्थिया के पति व पुत्र को पुलिस जीवाजीगंज द्वारा असत्य मामले में गिरफ्तार किये जाने एवं प्रार्थिया के पुत्र की हत्या करने वाले अपराधियों को बचाए जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।

Listen to this article

यह जानकारी हमीदा बी एवं हसीना बी ने प्रेस कांफ्रेंस में देते हुए है कहा मुझ प्रार्थिया के पुत्र सुल्तान पिता शेरू का विवाह दिनांक 15-06-2019 को साईबा से संपन्न हुआ था। मुझ प्रार्थिया की बहू साईबा अपने मायके में रह रही थी और दिनांक 14-05-2021 को जब मेरा लड़का सुल्तान उसकी पत्नी व बच्चे से मिलने गया तो मेरे लड़के की पेट्रोल डालकर आग लगाकर उसकी पत्नी साईबा, मेरे लड़के के साले अरबाज और इरफान, सास नसीम व खाला सास सलमा ने हत्या कर दी परंतु पुलिस ने सिर्फ अरबाज और इरफान के विरुद्ध ही मामला हत्या का दर्ज किया, जबकि मरने के पूर्व मेरे लड़के सुल्तान ने वीडियो फुटेज में बयान दिया कि उक्त सभी लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर उसकी हत्या की है, परंतु पुलिस जीवाजीगंज ने अरबाज और इरफान को छोड़कर शेष के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। हमारे द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई और मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 181 पर शिकायत की। इसी विवाद के कारण मेरी बहू साईबा ने चाकूबाजी की झूठी कहानी गढ़कर मेरे पति शेरू व लड़के सद्दाम के विरूद्ध जीवाजीगंज थाने पर धारा 307 भा.द.सं. का मामला दर्ज करा दिया, जबकि जिस समय की घटना पुलिस द्वारा बताई गई है उस दिन मेरा लड़का सद्दाम व मेरे पति शेरू घर पर ही थे और उन्होंने कोई घटना नहीं की। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में भी मेरी बहू साईबा के घर में मेरे पति व लड़के आते-जाते दिखाई नहीं दे रहे हैं। मेरे लड़के सुल्तान की उक्त सभी लोगों ने हत्या की और पुलिस जीवाजीगंज उन्हें हत्या के मामले में बचा रही है तथ मेरे लड़के व पति को झूठे मामले में फंसाया है।इस पत्रकार वार्ता में परिवार के लोग पल्सुम बी फातमा बी सदाम शाहबास आदि उपस्थित थे वही पत्रकार वार्ता के बाद आई जी संतोष कुमार सिंह को भी आवेदन दिया गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे