शहंशाह और सन्नी के विरुद्ध कार्यवाही एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत थाना महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत मुल्लापुरा एवं नीलगंगा के विष्णुपुरा में अवैध निर्माण ध्वस्त किया

Listen to this article

 

*एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही*।
*थाना महाकाल एवं थाना नीलगंगा क्षेत्र के गुंडा / बदमाश के मकान व अतिक्रमण( लगभग 35 लाख) को किया ध्वस्त*।
*गुंडा/बदमाशों पर तीन दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध*
*पुलिस / प्रशासन व नगर निगम की प्रशंसनीय कार्यवाही*।

उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में एडीएम महोदय *श्री जितेन्द्र चौहान* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *श्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत थाना महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत मुल्लापुरा एवं नीलगंगा के विष्णुपूरा मैं अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर बदमाश द्वारा अवैध व्यवसाय किया जा रहा था। जिस पर आज दिनांक 23.09.2021 को पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।
*आरोपी का अपराधिक रिकार्ड* :-
आरोपी पर 2002 से लगातार विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबद्ध है-
जैसे अवैध शराब तस्करी, जुआ/सट्टा अधिनियम,लूट,बलवा, मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, आपराधिक अतिचार, धूत क्रीडा अधिनियम ,25/ 27 आर्म्स एक्ट आदि जैसे विभिन्न अपराध शहर के थाना महाकाल,नीलगंगा,माधव नगर,जीवाजीगंज,कोतवाली,भेरूगढ़ आदि में पंजीबद्ध है। थाना नीलगंगा के आरोपी पर 15 अपराध पंजीबद्ध हैं। अत्यधिक अपराधों में संलिप्त होने के कारण आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
*सराहनीय भूमिका*
निरी.श्री मुनेन्द्र गौतम,निरी.श्री तरुण कुरिल,निरी.श्री ओपी अहिर,निरी.श्री कृष्णकांत तिवारी,उपनिरी दिनेश पटेल,उप निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया,उप निरीक्षक गोपाल सिंह,उप निरीक्षक प्रवेश जाटव,उप निरीक्षक सोना कुवर,प्रधान आरक्षक सुनील,प्रधान आरक्षक मनीष,महिला आरक्षक सावित्री,आरक्षक सुषमा एवं अन्य उपस्थित बल की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे