*श्रद्धालुओं को सुलभ तरीके से दर्शन कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहनी चाहिए*
*प्रशासक श्री धाकड ने किया पदभार ग्रहण*
उज्जैन 14 सितम्बर 2021। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के नवागत प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने मध्यप्रदेश शासन आध्यात्म विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल की अधिसूचना पृ.क्र.एफ 7-55/2001/छै: मध्यप्रदेश श्री महाकालेश्वर मंदिर अधिनियम 1982 की धारा 16(1)में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा मंगलवार 14 सितम्बर को प्रात: 11.00 बजे कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के सहा प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, मंदिर की शाखाओं के प्रभारी आदि द्वारा श्री धाकड का शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने कहा कि, उज्जैन की पहचान श्री महाकालेश्वर मंदिर से है और श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री महाकालेश्वर मंदिर का वैभव सर्वविदित है, इसलिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु एक अच्छी छवि लेकर उज्जैन से जावे। श्री धाकड ने कहा कि, सभी को लगातार सेवाभाव से कार्य करें। ऐसा कोई कार्य न करें, जो अशोभनीय हो, जितना हो सके सकारात्मक रूप में मंदिर की व्यावस्थाओं एवं भौतिक विकास में सहयोग करें।
ज्ञात हो कि, श्री गणेश कुमार धाकड सहायक संचालक, मध्य प्रदेश वित्त सेवा अधिकारी वर्तमान पदस्थापना वित्तक अधिकारी नगर पालिक निगम, उज्जैन के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में 5 वर्ष श्री धाकड केन्द्रीय उत्पाद एवम सीमा शुल्क(भारत सरकार) में डी.एस.पी. के पद पर कार्यरत रह चुके है।