श्री महाकालेश्वर मंदिर की गोशाला में 100 फीट लम्बी ठेल (पानी की होद) एक दानदाता ने बनवाई नगर निगम के ठेकेदार ने

Listen to this article

*श्री महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला में 100 फ़ीट लम्बी ठेल (पानी की होद) दानदाता द्वारा बनवाई गयी*

उज्जैन 09 सितम्बर 2021। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामण-जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर गौशला में उज्जैन नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों नें गौमाता की सेवा की और एक पानी की ठेल (होद) का निर्माण कर श्री महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला को भेंट की।

इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्राशसक श्री जूनवाल, श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के डॉ. पीयूष त्रिपाठी, सहित ओमप्रकाश खंडेलवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता,अनिल गुप्ता, निलेश भाया, श्रीमती माला जैन, श्रीमती टीना गुप्ता, राजेश चौहान, पं•आनन्द व्यास सहित परिजन व इष्टमित्र उपस्थित थें।

यह जानकारी मंदिर के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा दी गई।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे