उज्जैन बाबा महाकाल की शाही सवारी राजसी ठाट बाट के साथ चन्द्रमोलीश्रवर बडी धूमधाम से निकली

Listen to this article

*भोले-शंभू भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा भगवान श्री महाकालेश्वर का आंगन*
*भगवान श्री महाकाल ने भक्तों को सात रूपों में दिये दर्शन*
*राजसी ठाट-बाट के साथ धूमधाम से निकली शाही सवारी*

उज्जैन 06 सितम्बर 2021। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सातवें सोमवार 06 सितम्बर को सायं 04 बजे परम्परानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी धूमधाम से निकली। शाही सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर ने 7 विभिन्न स्वरूपों में अपनें भक्तों को दर्शन दिये। *जिसमें रजत पालकी में श्री चन्द्रमोलीश्वर, हाथी पर रजत के सिंहासन में विराजित श्री मनमहेश साथ ही श्री शिव-तांडव, श्री उमा-महेश, श्री घटाटोप, श्री सप्तधान मुखारविन्द व श्री होल्कर स्टेट का मुखारविन्द ने एक रथ पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन दिये।*

सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में सभी परपम्पराओं को समेटे भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन-अर्चन करने के बाद निर्धारित समय पर भगवान श्री महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। पूजन-अर्चन मुख्य पुजारी पं.घनश्याम शर्मा व श्री आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
सभामंडप में पालकी का पूजन उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव, नवागत पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने सपरिवार किया। । पूजन के पश्चात सभी गणमान्यों ने पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार, महंत श्री विनीत गिरी, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.पी.गहलोत, श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे।

*भ्रमण पर निकलने से पूर्व मंदिर प्रांगण में*
*हर ने की हरि से भेंट, साथ ही मिले पुत्र श्री गणेश से*

भगवान की सवारी जैसे ही पालकी द्वार से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में पहुंची, नगर भ्रमण पर निकलने से पूर्व पालकी में विराजित श्री चन्द्र्मौलीश्वर ने भगवान श्री साक्षी गोपाल से भेंट की और वस्त्र व मिष्ठान्न इत्यादि सामग्री भेंट की। हरि से हर के मिलन का सुखद संयोग देखते ही बन रहा था।
श्री साक्षी गोपाल से भेंट के पश्चात भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर परिसर स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर पर अपने पुत्र से मिले व श्री सिद्धी विनायक को पोशाक व मिष्ठान आदि भेंट किया।
श्री सिद्धी विनायक मंदिर पर बाबा श्री चन्द्रमौलीश्वर की आरती के बाद पालकी नगर भ्रमण की ओर रवाना हुई। पालकी जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुची, वहॉ पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी दी गयी। सम्पूर्ण मंदिर परिसर व मुख्य द्वार पर फूलों की सजावट, रंगबिरंगी अति‍शबाजी व पुष्प वर्षा के वातावरण से श्रद्धालु बाबा श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर उनकी भक्ति में लीन दिखायी दे रहेे है । पालकी के आगे घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि की टुकडियां मार्च पास्ट करते हुए चल रही है। राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर की सवारी में भक्त भगवान शिव का गुणगान करते हुए तथा झांझ-मंजीरे, डमरू बजाते हुए चल रहे है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे