*शनि प्रदोष पर्व पर श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक किया गया*
उज्जैन 04 सिंतबर 2021 । श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार भाद्रपद कृष्ण द्वादशी शनि प्रदोष पर्व के अवसर पर परम्परानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान का सायं आरती के पूर्व विशेष अभिषेक-पूजन किया गया।
मंदिर के पुजारी व प्रबंध समिति सदस्य श्री आशीष शर्मा ने बताया कि, शनि प्रदोष के दिन भगवान श्री महाकालेश्वर का मंदिर के पुजारी- पुरोहितों द्वारा एकादश- एकादशनी रुद्राभिषेक किया गया। पूजन मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुवा ।
आज शनि प्रदोष के पर्व काल मे शिव की आराधना करने से शनि ग्रह का दोष नही लगता है। इसलिए शनि प्रदोष का विशेष महत्व है।