थाना बडनगर पुलिस को मिली सफलता*।
*दौराने वाहन चेकिंग आरोपियों को अवैध रूप से शराब ले जाते किया गिरफ्तार*।
*एक फिगो कार मय अवैध शराब लगभग 288 बल्क लीटर किमती लगभग 1,22,400/- के जप्त*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहन एवं शराब तस्करी वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री डॉ रविन्द्र वर्मा* व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस *श्री अरविंद सिंह* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर *श्री मनीष मिश्र* के व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के पालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक
02.09.2021 को अवैध रूप से कार में ले जाई जा रही 32 पैटी 288 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी व आरोपीयों को गिरफतार
कर कार जप्त की गई।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* दिनांक 02.09.2021 को वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक फिगो कम्पनी कि कार क्र. एम. पी. 09 सी जे 9003 में बदनावर तरफ से अवैध शराब लेकर बड़नगर तरफ आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रथम आरोपी निवासी ग्राम रलायता थाना गौतमपुरा जिला इन्दौर एवं द्वितीय आरोपी निवासी 416 विकास नगर छोटा बांगड़दा थाना एरोड्रम जिला इन्दौर को पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन शराब के 180 एम.एल. की 32 पेटीयां कुल लगभग 288 बल्क लीटर शराब कीमती 1,22,400/- रुपये धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में तहत जप्त की। दौराने कार्यवाही 01 आरोपी (वाहन चालक) मौके से भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 658/2021 का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से जप्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*जप्त मश्रुका*
देसी प्लेन शराब 180 ml की कुल 32 पेटी लगभग 288 बल्क लीटर किमती लगभग 1,22,400/- की मय फिगो कार के जप्त की गई।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्र थाना बड़नगर ,(कार्यवाहक) सउनि भुरिया मोहरे, प्र. आर. 1275 मुकेश मीणा, आर. 426 अशोक चौहान आर. 1708 हरिश चौहान, आर. 1314 संदीप बामनिया सै. 433 गनी मोहम्मद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
2021-09-02