लोकेशन:- उज्जैन मप्र।
रिपोर्टर :- श्याम भारतीय
उज्जैन के बडनगर के पास पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ लूट करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार,नगदी 1लाख 20 हज़ार सहित 3 बाइक जब्त ।
उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई लूट की वारदात में बड़नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की राशि व मोटरसाइकिल बरामद की है,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी पेट्रोल पम्प मैनेजर दिलीप पिता रामलाल गहलोत भाटपचलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरसोद कला स्थित पेट्रोल पंप से नगद राशि ₹1 लाख47000 लेकर बड़नगर की ओर आ रहा था तभी युवकों ने घेराबंदी कर उनके साथ मारपीट कर नगदी सहित पासबुक व मोबाइल लूटकर ले गए थे मामले में बड़नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की साइबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल ट्रेस किए गए लोकेशन पेट्रोल पंप के आस पास पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया पुलिस में आरोपियों लूटी गई राशि मे से 1 लाख 20 हज़ार रुपये, तीन बाइक व एक मोबाइल जब्त किया, पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करके व पूछताछ करेगी।
Bait:- डॉ रविंद्र वर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)