*श्री क्षितिज सिंघल आयुक्त नगर निगम उज्जैन*
*श्री शिव प्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उज्जैन*, जिला समन्वयक सचिन जी सम्पी अरुण व्यास
25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर कार्य योजना तैयार की गयी हएवं अंकुर योजना का सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया *कोरोना वॉलिंटियर, वार्ड प्रभारी, सह प्रभारी,सामाजिक संस्थाएं ,नवांकुर संस्था परामर्शदाता कैलाश जी यादव , राजेन्द्र जी सोनी, plv जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन से रचना शर्मा, अनिकेत तिवारी, व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुवे
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गई