उज्जैन 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जाएगा कोविड वेक्सीनेशन का महा अभियान

Listen to this article

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन से आह्वान किया है कि वे 25 व 26 अगस्त को आयोजित हो रहे टीकाकरण अभियान में भागीदारी करते हुए जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें । यदि किसी व्यक्ति ने स्वयं टीका नहीं लगाया तो टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को उज्जैन जिले को 1 लाख 35 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है ।हम सब मिलकर इस को पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को सेकंड डोज लगवाने का अभियान चलाया जाएगा।

संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने टीकाकरण महा अभियान में 25 एवं 26अगस्त को आमजन से कोरोना का टीका लगवाने का आवाहन किया है ।उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे कोरोना से बचाव हो सकता है.
साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टिका जरुर लगाए

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे