रक्षा बन्धन नाम ही इतना पवित्र होता है कि पढ़ते ही *बहन*की यादों की सुगंध दिलो दिमाग मे छा जाती है l *बहन* क्या है, आज कल लोग कम जानते है *बहन* एक वो शब्द है कि इंसान को गंगा जल से भी ज़्यादा पवित्र बनाती है l हर बुराई से दूर ले जा कर भाई की रक्षा करती है *बहन* चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर *बहन-भाई* का प्यार कभी कम नहीं होता।” इसलिए आज बहनों के पवित्र त्योहार
2021-08-22