भाई बहन के अटुट प्यार का हे राखी का त्योहार ढेर सारी खुशियों से भरा हो राखी का त्योहार

Listen to this article

रक्षा बन्धन नाम ही इतना पवित्र होता है कि पढ़ते ही *बहन*की यादों की सुगंध दिलो दिमाग मे छा जाती है l *बहन* क्या है, आज कल लोग कम जानते है *बहन* एक वो शब्द है कि इंसान को गंगा जल से भी ज़्यादा पवित्र बनाती है l हर बुराई से दूर ले जा कर भाई की रक्षा करती है *बहन* चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर *बहन-भाई* का प्यार कभी कम नहीं होता।” इसलिए आज बहनों के पवित्र त्योहार

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे