संत नगर निवासी “के के अटल” आयकर सलाहकार का 40 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फ्रीगंज में गिर गया था। संयोग से ये मोबाइल होमगार्ड सैनिक श्री अंकित शर्मा, सुनील मकवाना एवं महेश प्रजापत को सड़क पर पड़ा मिला। इन्होंने इसके मालिक के के अटल का पता किया और बिल से वेरिफिकेशन करके तत्काल लौटा दिया। आज के जमाने में जब लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है ऐसे में इन होमगार्ड सैनिकों का ये कार्य सराहनीय है।
2021-08-21