*बालिकाओं की शादी एवं शिक्षा हेतु मदद की जायेगी, रक्षाबन्धन पर्व भाई बहन के परस्पर प्रेम का त्यौहार, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने दमदमा क्षेत्र की सैंकड़ों बहनों से राखी बंधवाई*
उज्जैन 19 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 19 अगस्त को दमदमा सहित अन्य शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों की बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने राखी बंधवाने के बाद बहनों को गिफ्ट वितरित किये गये। उन्होंने दमदमा स्थित दमदमेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहनें परस्पर प्रेम बनाये रखें। रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहन के परस्पर प्रेम का त्यौहार है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित बहनों से कहा कि आने वाली देवउठनी ग्यारस पर जिन बहनों के परिवार में बेटियों की शादी करने में कठिनाई आ रही हो तो उनकी ओर से शादी में मदद की जायेगी। इसके अलावा जो बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं, उन्हें शिक्षा में आर्थिक मदद देने की बात भी कही। उन्होंने उपस्थित समस्त बहनों को रक्षाबन्धन पर्व एवं श्रावण पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबन्धन और श्रावण पूर्णिमा ये दो अलग-अलग पर्व हैं जो उपासना और संकल्प का अद्भुत समन्वय है और एक ही दिन मनाये जाते हैं। मध्ययुगीन भारत में हमलावरों की वजह से महिलाओं की रक्षा हेतु भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता था। यह एक धर्म-बंधन था। तभी से महिलाएँ सगे भाइयों या मुँहबोले भाइयों को रक्षासूत्र बाँधने लगीं।
इस अवसर पर श्री परेश कुलकर्णी श्री हितेश नागदेव श्री मुकेश पोरवाल, श्री कमल शाहलानी आदि उपस्थित थे।