*उज्जैन पुलिस की ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई* ।
थाना नागदा क्षेत्र मे 01 आदतन अपराधी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही*।
*शातिर बदमाश पर विभिन्न थानो में कुल 19 अपराध पंजीबद्ध*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा जिले में गुण्डे बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने,अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही जारी है। अभियान के तहत शराब का अवैध रूप से क्रय विक्रय परिवहन व विनिर्माण करने, गैर कानूनी रूप से जुआ सट्टा चलाने, गुंडा बदमाशो आदि पर कार्रवाई के सख्त निर्देश है। साथ ही अवैध गतिविधियां संचालित करने के क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने वालों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भुरिया* तथा नगर पुलिस अधीक्षक *श्री मनोज रत्नाकर* के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों में लिप्त गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये है। इसी तारतम्य में –
दिनांक 17.08.2021 को थाना प्रभारी नागदा *श्री श्यामचंद्र शर्मा* तथा उनकी टीम द्वारा नागदा क्षेत्र के रहने वाले आदतन अपराधी निवासी जबरन कालोनी टावर के पास नागदा जिसके विरुद्ध पूर्व के कुल 19 प्रकरण पंजीबद्ध थे। आपराधी मारपीट, हफ़ता वसूली, गाली गलोच, रास्ता रोकना ,अवैध हथियार रखना, चाकूबाजी, आर्मस अधिनियम, हत्य़ा, हत्या का प्रयास, चोरी, गांभीर चोट पहुचाने, तोडफोड करना, जुआ सट्टा, संबंधी अपराध दर्ज होने से आरोपी के विरुद्ध एनएसए प्रकरण पेश कर आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर जारोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।