हम सभी अभिभावक जिनके बच्चे गतवर्ष 2020-21 तक तक्षशिला जूनियर कॉलेज में अध्ययनरत थे उन सभी को 2020-21 तक की फीस जो तक्षशिला प्रबंधन द्वारा तय कि थी वह जमा जब अभिभावक अपने बच्चों की (T.C.) निकलवाने हेतु जून-2021 के प्रथम सप्ताह में स्कूल गए तो इनके आवेदन लेने से स्कूल प्रबंधन ने इनकार कर दिया व इनको कहा की आपको (T.C.) के लिए 2020-21 की अंतर राशि जो 9,000/- अक्षरी नो हजार रुपये व 2021-22 नवीन रात्र की तीन माह की फीस जो 15,000 से 18,000 है यह जमा करवा के अपनी (T.C.) ले जाए. जबकि यह अनैतिक फीस वसुली न करने के लिए स्कूल प्रबंधन से बार-बार अभिभावकों द्वारा निवेदन किया गया परन्तु तक्षशिला स्कूल की मनमानी के चलते परेशान हो चुके अभिभावकों द्वारा तक्षशिला स्कूल की शिकायत 11 जून को कलेक्टर कार्यालय उज्जैन व जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन व (C.B.S.C.) बोर्ड भोपाल व थाना नानाखेड़ा पर कर दी गई थी इसके चलते हम सभी अभिभावक 11 अगस्त 2021 को पुन स्कूल गए और निवेदन किया की हमारी (T.C.) दी जाये किन्तु हमें वहां से बिना (T.C.) दिये नोटा दिया। इस कारण बच्चों को अन्य स्कूल में प्रवेश लेने में परेशानियां आ रही है वह छात्रों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है। प्रायवेट स्कूल की मनमानी के चलते हम सभी अभिभावक राजा चाकुर आशा श्रीवास्तव, खोजेमा कैयावाला, प्रदीप शर्मा, योगेन्द्र तोमर, रितेश सुगन्धी ने प्रेस वार्ता कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया व प्रशासन से निवेदन किया की बच्चों की (T.C.) स्कूल द्वारा दिलवाये व स्कूल पर उचित कार्यवाही करें।
2021-08-17