उज्जैन पुलिस लाइन में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौधारोपण कर मनाया

Listen to this article

*आनन्द संस्थान की जिला इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव वृक्षारोपण कर मनाया गया*

उज्जैन 16 अगस्त। राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई उज्जैन द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पुलिस लाईन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ त्रिवेणी (बरगद, पीपल और नीम) का पौधारोपण कर मनाया गया। जिले के आनंद विभाग के समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि उज्जैन आनंदक टीम द्वारा भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया है। इसमें एक जंबो ट्रीगार्ड है, जो तिरंगे के रंग में है । आजादी के अमृत महोत्सव के दिन इसे पुलिस लाईन में रोपा गया है। 2047 पर आजादी के 100 वर्ष पूर्ण स्मृति/स्मारक पौधारोपण होगा। आयोजन पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री सत्येंद्र शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ कर हमने ही पर्यावरण का सन्तुलन बिगाड़ा है, कोविड काल में इसका एहसास हम सभी को हुआ है। ऐसी स्थिति ने हमे अपनी जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया है इसी कड़ी में ऑक्सिजन देने वाले वृक्षों की जरुरत पुरी दुनिया को है। उज्जैन जिले की आनंदक टीम का यह कार्य सराहनीय और अनुकरणीय है ।

पौधारोपण कार्यक्रम में अति. पुलिस अधिक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह राठौर डीएसपी ट्राफिक, श्री जय प्रकाश आर्य आर.आई.और पं. बालकृष्ण शास्त्री, आनन्द विभाग के प्रभारी श्री विजय खांडेकर, श्री पी. एल. डाबरे, दिलीप मालवीय, तूफ़ान सिंह, श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्रीमती सावित्री महंत, डॉ. सुमन जैन, श्रीमती रत्ना शर्मा, श्री विजयेन्द्र सिंह आरोण्या, श्री आकाश शुक्ला, श्री भरत कुमावत, श्री राजेश शर्मा, श्री ललित नागर, श्री सी.पी. जोशी, श्रीमती रेणुका मिश्रा, श्रीमती ज्योति शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आनंदक उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों और आनंदकों का स्वागत सम्मान श्री अनोखीलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया। आभार जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे