*उज्जैन, सिवनी, विदिशा जिला चिकित्सालय को एनक्यूएएस नेशनल सर्टिफिकेट*
उज्जैन 14 अगस्त। प्रदेश के जिला चिकित्सालय उज्जैन, सिवनी और विदिशा को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय मानक एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन भारत सरकार द्वारा ऐसी संस्थाओं को दिया जाता है, जहाँ पर उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएँ दिए जाने की व्यवस्था होती है। स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त संक्रमण नियंत्रण आदि आयामों में बेहतर कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को यह सर्टिफिकेट दिया जाता है।
राष्ट्रीय मानक एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त होने से संस्था में आने वाले मरीजों को भी उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएँ एवं अन्य व्यवस्थाएँ प्राप्त होती हैं। संस्था में मातृ मृत्य दर, शिशु मृत्यु दर एवं मारबिर्डी कम होती है।
*जिला चिकित्सालय को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने दी बधाई*
उज्जैन, 14 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर सभी चिकित्सकों और स्टाफ के अन्य सदस्यों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि करोना के कठिन काल में भी हमारे जिले के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीजों की सेवा की। यह प्रमाण पत्र हमारी शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रेरित करेगा। करोना काल में डॉ यादव जिले के प्रभारी मंत्री थे।