उज्जैन प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा कल प्रातः सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेगें।

Listen to this article

*जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगे*

उज्जैन 14 अगस्त। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज रविवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम अनुसार 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 9.05 बजे तक ध्वजारोहण, परेड सलामी एवं बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं मध्य प्रदेश गान होगा। तत्पश्चात प्रात: 9.05 से 9.10 बजे तक प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रात: 9.10 से 9.30 बजे तक मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम में राष्ट्रपति की जय के नारे, हर्ष फायर और मार्चपास्ट प्रात: 9.30 से 9.45 बजे तक और प्रात: 9.45 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा प्रात: 10 बजे से पारितोषिक वितरण किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा इसी दिन रविवार 15 अगस्त को अपराह्न 3 बजे उज्जैन से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे