झारडा के ग्राम सादलपुरखेडा के कुए में गिरने से वृध्द की मोत होमगार्ड की टीम ने निकाला शव

Listen to this article

*कुए में गिरने से वृद्ध की मौत हुई, होमगार्ड टीम ने निकाला शव*

उज्जैन 11 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ/होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिवस झारड़ा के ग्राम सादलपुरखेड़ा में स्थित कुए में 60 वर्षीय बुजुर्ग रतनलाल पिता कालूजी की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय नागरिकों के द्वारा झारड़ा थाने को दी गई। प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी झारड़ा ने झारड़ा में तैनात डीआरसी को तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना किया।

डीआरसी झारड़ा के प्रभारी सैनिक 1162 ब्रजेश मालवीय ने बताया कि कुए में लगभग 40 से 45 फीट पानी था। इससे भारी मशक्कत के बाद बिलाई की मदद से बुजुर्ग का शव कुए से निकाला गया। इस रेस्क्यू कार्य में टीम का नेतृत्व सैनिक 367 मोहनलाल, 626 कैलाशचंद्र और 201 रामचंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री जाट ने जानकारी दी कि जिले में त्वरित कार्यवाही के लिये आपदा प्रबंधन की कुल 9 डीआरसी जिले के विभिन्न भागों में स्थापित की गई है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे